उमरिया – जिले के सभी चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर कल काली पट्टी बांध कर विरोध प्रकट किए और आज 2 घण्टे चिकित्सकीय कार्य बंद कर दिए, जिससे जिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया, मरीज परेशान होते रहे।
मध्यप्रदेश चिकित्सक महासंघ के बैनर तले जिले के समस्त डॉक्टर 2 घंटे की हड़ताल पर चले गए इनके हड़ताल पर जाने से जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया मरीज परेशान नजर आए।
चिकित्सक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर मुकुल तिवारी ने बताया कि हमारी वर्षों से लंबित पड़ी डीएसीपी की मांग पर शासन ध्यान नहीं दे रही है हम लोगों ने विगत 17 फरवरी 2023 को भी प्रदेश व्यापी आंदोलन किया था जिस पर हम को आश्वासन दिया गया था कि आपकी मांगे पूरी की जाएगी मगर उनके शासन द्वारा कोई भी मांग पूरी नहीं की गई जिसके चलते हमने कल से अपना आंदोलन शुरू कर दिया है कल काली पट्टी बांधकर हम लोगों ने विरोध किया आज 2 घंटे चिकित्सकीय कार्य बंद कर दिया है और यदि आज भी सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो कल से हम सब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे मरीजों को होने वाली परेशानी की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
जिला अस्पताल में इलाज कराने आई जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की मांगे उचित है शासन को इस पर ध्यान देना चाहिए मगर यहां 2 घंटे से लगातार मरीज परेशान हो रहे हैं मैं स्वयं परेशान घूम रही हूं फिर भी मैं उनकी मांगों का समर्थन करती हूं इनकी मांगे जायज है पर वर्षों से लंबित है शासन को इनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए।
गौरतलब है कि चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल होने जा रही है मगर शासन को जरा भी परवाह ही नहीं है कि उनकी हड़ताल को रोकने का प्रयास करें करोड़ों मरीज प्रदेश के परेशान होते रहेंगे ऐसी स्थिति में शासन के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नजर नहीं आ रही है यदि कहीं कोई घटना दुर्घटना हो गई यदि पोस्टमार्टम की आवश्यकता होगी तो क्या आयुष विभाग के चिकित्सक पोस्टमार्टम करने में सक्षम होंगे।