Home हेल्थ जिला अस्पताल मे सर्दी खांसी के मरीजों की होगी कोविड जांच

जिला अस्पताल मे सर्दी खांसी के मरीजों की होगी कोविड जांच

420
5

उमरिया – कोरोना संक्रमण के देश एवं प्रदेश मे बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने समय रहते सभी आवश्यक ऐहतियाती उपाय करने के निर्देेष चिकित्सको को दिए है। आपने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक चिकित्सालयो में सर्दी, खांसी के आने वाले मरीजो की कोविड 19 की जांच कराई जाए, जिससे मरीजो का का पता लगाया जा सके तथा उनका उपचार संक्रमण के पूर्व ही संभव हो सके। आपने जिला चिकित्सालय मे साफ सफाई तथा आपातकालीन व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने, साफ सफाई कर्मचारियो के नवीन आउट सोर्स एजेंसी द्वारा कार्य करने हेतु टेण्डर की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के निर्देष दिए। जिला चिकित्सालय मे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु हाई टेंषन लाईन के कनेक्शन शीघ्र प्रदान किए जाने संबंध मे विद्युत लोड का मूल्यांकन कर जनरेटर का प्रावधान कराने के निर्देष लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।

बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर केसी सोनी द्वारा बताया कि जिला चिकित्सालय में आईसीयू कोविड-19 के 10 बेड 170 बेड ऑक्सीजन के तीन वेंटीलेटर 5 बाय स्टेप 90 डीटाइप सिलेंडर 120 बी टाइप सिलेंडर 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है जिला चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण की गई है । बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा, आरएमओ डॉ संदीप सिंह, आईसीयू इंचार्ज राजीव लोचन द्विवेदी एवं जिला चिकित्सालय का नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।


गौरतलब है कि उमरिया जिला अस्पताल से तत्कालीन सीएमएचओ डॉक्टर आर के सिंह के समय मे बहुत बड़ा जनरेटर गायब हो गया, उस जनरेटर से आधे अस्पताल की सारी विद्युत आपूर्ति हो जाती थी लेकिन वर्षों तक बाहर रखे रहने के बाद एकाएक गायब हो गया जिसका आज तक पता नही चल सका। आवश्यकता है उस जनरेटर का पता लगाने की और उसको गायब करने वाले तत्कालीन सीएमएचओ पर कार्रवाई करने की।

Previous articleजिला चिकित्सालय मे कोरोना से बचाव का हुआ मॉकड्रिल
Next articleसातवीं बार अध्यक्ष चुने गए पुष्पराज सिंह

5 COMMENTS

  1. I like thnis bingo Ƅecause іt doesn’t һave pop-up ads or ɑ myriad ߋf
    ѕmall games tһat interrupt game play. Ӏ ⅾⲟ ⅼike the seasonal events ɑnd tһe simple game
    play. My concern riyht now is that tһe gqme hаs been glitching during game play.
    Νot sսre if the appp requirеs an update, ƅut іn general, I reɑlly ⅼike thіs game.
    Tһank you for mɑking іt easy and fun.

  2. Its like you read my mind! You appear to know a lot about this, like you wrote the book in it or something.
    I think that you can do with some pics to drive the message home a little bit,
    but other than that, this is fantastic blog. A great read.
    I will definitely be back.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here