Home हेल्थ जिले में फूटा कोरोना बम एक साथ आये 9 पॉजिटिव

जिले में फूटा कोरोना बम एक साथ आये 9 पॉजिटिव

54
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 9 अगस्त – देर रात आई रिपोर्ट में जिले में 6 लोग और मिले कोरोना पॉजिटिव, आज कुल 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में संख्या पंहुची 56, एक्टिव केश 12, स्वस्थ्य हुए 42 मौत हुई 2, जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केशों में हो रहा है इजाफा, आज पाली जनपद के ग्राम चांदपुर में गोवा से आये 2 युवक पॉजिटिव निकले वहीं जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम बड़ेरी का 25 वर्षीय युवक भी निकला पॉजिटिव, देर रात आई रिपोर्ट में 6 और निकले कोरोना पॉजिटिव जिसमें 2 महिलाएं कोल माइंस कालोनी चपहा के 1 मानपुर जनपद के ग्राम चंदवार में 1 नगर के बीचों बीच पेट्रोल पम्प का मालिक और विकटगंज में 1 वृद्ध और ग्राम महुरा में 1 युवक कोरोना पॉजिटिव मिले। अब जिला मुख्यालय में भी पैर फैला रहा है कोरोना, हालांकि बड़ेरी का युवक कल रात में ही जांच कराने को कहा था लेकिन जिला अस्पताल में कोई भी जांच करने को नही था तैयार, आज सुबह हुई है सैम्पलिंग, शाम को रिपोर्ट आई पॉजिटिव हालांकि सभी को जिला अस्पताल कोविड सेंटर ले आया गया है।

Previous articleमंत्री से प्रताड़ित सरपंच ने किया राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग
Next articleलगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, सी एम एच ओ की लापरवाही से लोग परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here