Home हड़ताल बस्ता जमा कलमबंद हड़ताल शुरू

बस्ता जमा कलमबंद हड़ताल शुरू

473
0

उमरिया – जिले के सभी पटवारी एसडीएम की कार्य प्रणाली से नाराज होकर 5 जून को जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे थे कि एसडीएम पाली अपने आदेश को 24 घण्टे के भीतर वापस लें नही तो जिले के सभी पटवारी अपना बस्ता जमा कर कार्य से विरत रहेंगे।

ज्ञापन देने के उपरांत जिला प्रशासन के ऊपर कोई फर्क नही पड़ा जिसके चलते जिले के सभी पटवारी जिले के कलेक्टर के नाम तहसीलदार के माध्यम से पत्र देकर अपना बस्ता जमा कर कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं।


जिले में पटवारी से सम्बंधित हर कार्य बंद हो गया है और जनता परेशान हो रही है।
ऐसा लगता है कि एसडीएम अपने आदेश को वापस लेने में अपनी तौहीन समझ रहे हैं और जिले भर के पटवारी भी अपने साथियों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ डट कर खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या रास्ता निकालता है या दोनो के बीच जनता परेशान होती रहेगी।

Previous articleचौथे चरण के आंदोलन में आधे दिन रहा टूल डाउन पेन डाउन
Next articleकबाड़ लोड ट्रक में लगी आग सामान खाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here