Home स्वतंत्रता दिवस आन बान शान से लहराया तिरंगा

आन बान शान से लहराया तिरंगा

244
0

उमरिया – अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में पूरे हर्षोल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली, इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।

वह भी निर्धारित समय सीमा से काफी अधिक में। परेड का निरीक्षण परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर, एसपी साथ थे वहीं मुख्य अतिथि, विधायक, कलेक्टर, एसपी ने शहीद सैनिकों के परिवार जन, शहीद सैनिक सीताराम रघुवंषी की माता सुखवंती बाई एवं पत्नी शांति बाई, शहीद भूप सिंह की पत्नी मोहवती ग्राम बरदौहा के शहीद सतेंद्र सिंह के पिता वीरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े।


कार्यक्रम में 11 परेड दल द्वारा शानदार परेड की प्रस्तुति दी गई । स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के लोगों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडि़यों, स्काउट के विद्यार्थियों, तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह, पद्म श्री जोधईया बाई, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष महेंद्र सिंह तोमर, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम, शहीद सैनिकों के परिवार जन, शहीद सैनिक सीताराम रघुवंषी की माता सुखवंती बाई एवं पत्नी शांति बाई, शहीद भूप सिंह की पत्नी मोहवती, ग्राम बरदौहा के शहीद सतेंद्र सिंह के पिता वीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।


वहीं एक बात खास नजर आई कि पहली बार शहीद सतेंद्र सिंह के पिता का सम्मान किया गया क्योंकि वो अभी कुछ दिन पूर्व ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये हैं, जबकि देश के लिए शहीद होने वाले तो महान होते हैं, उनके परिजनों के साथ भेदभाव नही होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डाइट के व्याख्याता सुशील मिश्रा, शासकीय उमावि लोढ़ा की कक्षा 9 की छात्रा संजना यादव तथा डाईट की छात्रा पूनम पयासी ने किया, जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 11 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम पीटीएस उमरिया, द्वितीय एस ए एफ उमरिया तथा पीटीएस उमरिया तीसरे स्थान में रहे। इसी तरह जूनियर वर्ग में एन सी सी नवोदय प्रथम, गर्ल्स गाईड कन्या उमावि विद्यालय द्वितीय, उत्कृष्ट विद्यालय तीसरे स्थान में रहे। परेड कमाण्डर सूबेदार शरद श्रीवास्तव तथा टूआईसी होमगार्ड के प्लाटून कमाण्डर राहुल साहू ने रहे। परेड संचालन में सहयोग देने हेतु नवोदय स्कूल के बैण्ड दल को तथा पायलट आयुषी शुक्ला एवं पूनम सिंह को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Previous articleकलेक्टर एसपी और सीईओ जिला पंचायत ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Next articleनगर पालिका अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण सीएमओ रही नदारद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here