उमरिया – जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर मैं मरीजों का पहुंचना हुआ दूभर भारी बारिश के चलते अमरपुर – बरही मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर तक इतना अधिक कीचड़ हो चुका है की मरीज और उनके परिजन अस्पताल तक जाने में असमर्थता महसूस करते हैं।
ग्रामीण रामदुलारे जयसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए ताकि मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच सके भारी बारिश के कारण हुए कीचड़ से मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच मार्ग एकदम कीचड़ से सराबोर हो चुका है जिसके कारण गंभीर मरीज, सामान्य मरीज, किसी भी तरह के मरीज स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जो कमजोर है वह रास्ते में ही मचे हुए कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं।
अमरपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपेक्षा किया है कि तत्काल इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करवाएं ताकि मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए अमरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच सके।