उमरिया – जिले के पाली थाना अंतर्गत आने वाली घुनघुटी चौकी क्षेत्र में एन एच 43 में शुक्रवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में पिकअप की ठोकर से 60 वर्ष के वृद्ध की मौके पर मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव कुमार यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मझगंवा अपने वाहन से घर की ओर जा रहा था। तभी शहडोल की तरफ से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 10 ए क्यू 9997 ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे शिव कुमार यादव पिता फोकाली यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई।
इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया।
जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग को बुझाया और मामले को शांत करवाया, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।