Home सड़क दुर्घटना भीषण सड़क हादसे में गई प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक की जान एक गंभीर

भीषण सड़क हादसे में गई प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक की जान एक गंभीर

840
0

उमरिया – जिले से गुजरने वाली एन एच 43 में नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम धनवार के पास बन रहे टोल प्लाजा के पास रोड में खड़े डंपर में पीछे से बाइक टकरा जाने से उमरिया जिला मुख्यालय निवासी अशोक सोनी उर्फ मुन्ना की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं साथ मे बैठे स्टेशन रोड निवासी चन्द्र कांत बर्मन उर्फ टिंकू को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद कटनी जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

अशोक सोनी उर्फ मुन्ना जिले के माने हुए इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व इनकी माता जी का भी दुखद निधन हो गया था। वहीं टिंकू बर्मन का अपना डीजे और टैंट हाउस का काम है। दोनो लोग विवाह समारोह में शामिल होने नौरोजाबाद गए हुए थे वहां से वापस लौटते वक्त सामने से आ रहे वाहन की लाइट आंख में पड़ने से यह हादसा हुआ है। गौरतलब है कि एन एच में ट्रक और डम्पर वाले कहीं भी अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिसके चलते आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है और एन एच पर खड़े इन बेतरतीब वाहनों पर कोई कार्रवाई न होने से दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिले की जनता यातायात, पुलिस और परिवहन विभाग से अपेक्षा करती है कि एन एच पर खड़े ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाय ताकि असमय काल के गाल में सामने से लोग बच सकें और दुर्घटनाओं में कमी आये।

Previous articleवृद्ध की हुई मौत तो आक्रोशित भीड़ ने लगाई पिकअप को आग
Next articleराखड़ बांध खा गया 40 लाख कीमत का 50 हार्स पावर पंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here