Home सड़क दुर्घटना Death of Bsc student: चलती ऑटो से गिरी Bsc की छात्रा मौके...

Death of Bsc student: चलती ऑटो से गिरी Bsc की छात्रा मौके पर मौत

63
0

छुट्टी के बाद घर से वापस कालेज जाने के लिए निकली थी

उमरिया – जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगमा निवासी रितु पटेल पिता राजेश पटेल 20 वर्ष जो कि शहडोल में Bsc की पढ़ाई कर रही थी होली के पर्व पर वह गांव आई हुई थी छुट्टी खत्म होने के बाद वह पुनः गांव से शहडोल के लिए घर से निकली थी। जो ऑटो में मानपुर तक का सफर तय करने के बाद जिसको अन्य सहेलियों के साथ बस के माध्यम से शहडोल जाना था। जानकारी मुताविक वह नौगमा से निकली तो जरूर लेकिन मानपुर तक नही पहुंच सकी और रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई मिली जानकारी अनुसार उक्त छात्रा ऑटो में भीड़ होने के कारण ड्राइबर सीट पर एक किनारे बैठी हुई थी ऊपर से अपनी अन्य सहेलियों से फोन पर बात कर रही थी तभी अचानक ऑटो की गति तेज होने के कारण ऑटो अनियंत्रित हुआ जिसे ड्राइवर ने तो कंट्रोल कर लिया लेकिन झटका लगने के कारण छात्रा का संतुलन बिगड़ा और वह ऑटो से सीधे सीने के बल नीचे सड़क पर गिर गई जिस कारण छात्रा के सीने में अंदरूनी चोट लगने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दी।

कार्रवाई करती पुलिस

वहीं ऑटो में सवार अन्य लोगों द्वारा आनन फानन में छात्रा को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्र से चल कर मानपुर नगर आने जाने वाले ऑटो चालकों द्वार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर मे ऑटो में ठूस ठूस कर सवारी बैठाई जाती है और ज्यादातर ऑटो ड्राइवर अपनी सीट पर लड़कियों को बैठा कर मनमानी तरीके से वाहन चलाते हैं जिसके कारण ऐसी घनाओं से सामना करना पड़ता है जिले के जिम्मेदार प्रशाशन से अपेक्षा है कि क्षमता से अधिक सबारी बैठाने वाले वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।

Previous articleWRONGFUL POSSESSION: सड़कों पर हो रहा बेजा कब्जा
Next articleTiger terror: गांव में घुसा बाघ ग्रामीण दहशत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here