Home सड़क दुर्घटना अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवारों की मौत

अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवारों की मौत

378
0

उमरिया – ताला मानपुर सड़क मार्ग पर लाल झंडे पचपेड़ी के पास शाम करीब 6.30 बजे के आसपास, ट्रक क्रमांक एमपी09 एचजी 7273 ने बाइक सवारों को ठोकर मार दिया जिसमें बाइक में सवार दो लोगों की तत्काल घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है ।
बाइक सवार व्यक्ति ग्राम खिचकिड़ी चोरहा निवासी हैं, बाइक में अखिलेश सिंह एवं बिहारी सिंह मौजूद थे।

ट्रक के नीचे मृतक


घटनास्थल पर क्षेत्रीय लोगों को जानकारी मिलने के बाद, लोग मौके पर पहुंच कर पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दिए। पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर प्याज से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7273 को कब्जे में लेकर, थाने में खड़ा कर दी तथा क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बताया गया कि ट्रक चालक एक्सीडेंट करने के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश अभी पुलिस कर रही है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है, दोनो मृतकों के शव को मानपुर मर्चुरी में रखवा कर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दिया गया है।

Previous articleमहिला आदिवासी जनप्रतिनिधि से एसडीएम ने किया अभद्रता
Next articleसहकारिता के माध्यम से लिखी जाएगी विकास की इबारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here