उमरिया – जिले के पाली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी घुनघुटी क्षेत्र के मोर्चा फाटक और घुनघुटी के बीच अज्ञात आर्टिका वाहन ने रात 8 से 9 बजे के आसपास बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
घुनघुटी चौकी प्रभारी ने बताया कि शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम नवलपुर निवासी 25 वर्षीय युवक किशन बर्मन पिता गुड्डू बर्मन बाइक क्रमांक एमपी18एमक्यू 4378 सीटी 100 में सवार होकर उमरिया जिले के चंदिया बारात में शामिल होने जा रहा था तभी एनएच 43 के निर्माणाधीन सड़क में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
घटना की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुच कर कार्रवाई कर रहे हैं वहीं अज्ञात वाहन का भी जल्द पता कर उस कार्रवाई की जाएगी।