Home सड़क दुर्घटना सड़क हादसे का शिकार हुआ बाइक सवार

सड़क हादसे का शिकार हुआ बाइक सवार

373
0

उमरिया – जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम नरवार और कौड़िया के बीच अनियंत्रित तूफान वाहन क्रमांक एमपी 52 बीए 0467 से बाइक क्रमांक एमपी 54 एमबी 7657 हादसे का शिकार हुई है, इस हादसे में बाइक सवार मान सिंह निवासी सकरवार एवम उसकी मासूम बच्ची के साथ सह सवार घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।बताया जाता है कि बाइक चालक ग्रह ग्राम सकरवार से उचेहरा जा रहे थे, तभी बीच रास्ते मे अनियंत्रित तूफान वाहन से हादसे का शिकार हो गए है।

सूत्रों की माने तो घटना के बाद अनियंत्रित तूफान वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। घटना किन कारणों से हुई है, फिलहाल साफ नही है, हालांकि इस सड़क हादसे में जिस तरह दुर्घटना घटी है, बाइक चालक गम्भीर हादसे से बाल बाल बच गए है।

Previous article2 घंटे में ही मची अफरा तफरी मरीज परेशान
Next articleअवैध उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here