उमरिया – जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 43 में ग्राम गिंजरी के पास दो बाइकों की आपसी भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए। ग्राम जमुहाई निवासी बब्बू बैगा पिता ललुआ बैगा उम्र 35 वर्ष ने बताया कि हम बाइक से अपने मामा फगुना बैगा पिता मिर्रा बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जमुहाई के साथ रिश्तेदारी में अपनी बाइक से चंदिया के पास ग्राम मझगंवा जा रहे थे कैसे हमारा एक्सीडेंट हो गया हमको नही पता है।
वहीं दूसरा बाइक सवार 22 वर्षीय युवक राजेन्द्र साहू निवासी ग्राम उंचेहरा अपनी बाइक से डियूटी करने मंगठार जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया।
108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां कोल माइंस के डॉक्टर तरुण और डॉक्टर नीरज नायडू एवं आयुष डॉक्टर प्रदीप पटेल ने प्राथमिक उपचार देकर गम्भीर हालत होने के कारण राजेन्द्र साहू को जबलपुर रिफर कर दिए।
गौरतलब है कि बब्बू बैगा और फगुना बैगा शराब के नशे में चूर होने के कारण ठोकर मार दिए।
वहीं अगर देखा जाय तो प्रशासन कोल माइंस और आयुष डॉक्टरों की डियूटी तो जिला अस्पताल में लगा दिया लेकिन जिले के बाकी अस्पतालों में कोई भी व्यवस्था नही है।