Home शिक्षा जिले की बेटी को मिला युवा वैज्ञानिक अवार्ड

जिले की बेटी को मिला युवा वैज्ञानिक अवार्ड

465
0

उमरिया – जिले की शोधार्थी छात्रा ने युवा वैज्ञानिक अवार्ड हासिल कर समूचे जिले को गौरवान्वित किया है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उन्नति इंटरनेशनल अवार्ड कार्यक्रम में उमरिया की शोधार्थी छात्रा शिवांजलि तिवारी को युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

  विदित हो कि उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट शोध कार्य पर उन्हें यह सम्मान मिला है। शासकीय होम साइंस कॉलेज जबलपुर के प्राणीशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवाएं दे रहे सर्वाधिक अवार्ड प्राप्त करने के विश्व रिकॉर्ड का ख़िताब प्राप्त ब्योहारी निवासी डॉ. अर्जुन शुक्ला व उनके निर्देशन पर शिक्षण-शोध कर रही उमरिया की शिवांजली तिवारी को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन उज्जैन में सम्मानित किया गया l 
रेडिएंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, मध्य प्रदेश प्रबंधन संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा आर्थिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में एम. पी. आई. एस. एस. आर उज्जैन में आयोजित 02 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षा एवं शोध पर किये गये कार्य पर डॉ. अर्जुन को विज्ञान गौरव अवार्ड एवं शिवांजली तिवारी को युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया l

   इस सम्मेलन में डॉ. अर्जुन व शिवांजली के 02 शोध पत्र भी प्रकाशित हुए एवं उन्हें अंतर्राष्ट्रीय युवा आर्थिक संघ की आजीवन सदस्यता भी प्रदान की गई l
सम्मान की इस बेला में मुख्य अतिथि उज्जैन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए.के. पाण्डेय, प्रोफेसर डी.के शर्मा पूर्व कुलपति, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय महू, प्रोफेसर रूबेन गार्सिया लीमा-पेरू, प्रोफेसर डॉ. सिहाम अल-काफ़ी न्यूज़ीलैंड, प्रोफेसर रवींद्र ब्रह्मे, महासचिव भारतीय आर्थिक संगठन छत्तीसगढ़, प्रोफेसर डी. विश्वकर्मा, सचिव एस.एस.एम.डब्ल्यू.ए एवं देश विदेश के लगभग 150 से ज्यादा शिक्षाविद उपस्थित रहे l

Previous articleमोटर सायकल चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में
Next articleराज्यपाल द्वारा कलेक्टर उमरिया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here