Home विद्युत जिले में कब कहां बिजली रहेगी बन्द

जिले में कब कहां बिजली रहेगी बन्द

366
0

उमरिया- जिले में प्री मानसून मेंटेनेंस को लेकर पूरे जिले में 13 अप्रैल तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली प्रवाह बंद किया जावेगा। वही कार्य होने के अनुसार समय को बढ़ाया और घटाया भी जा सकता है। आपको बता दे की सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्री मानसून मेंटेनेंस में बिजली प्रवाह बंद रहेगा।

वही मुख्य कार्यपालन अभियंता अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्री मानसून मेंटेनेंस के लिए कई फीडरों में बिजली प्रवाह बंद रहेगा। 9 अप्रैल को तो 33 केव्ही चंदिया 1 और चंदिया 2 फीडर में, 10 और 11 अप्रैल को 33 केव्ही मानपुर फीडर में, 12 अप्रैल को 33 केव्ही फीडर उमरिया और 13 अप्रैल को 33 केव्ही पिपरिया फीडर में बिजली प्रवाह सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। वही आवश्यकतानुसार समय को घटाया और बढ़ाया जा सकता है।

Previous articleसहायक संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी
Next articleमंत्री के क्षेत्र में दबंग कोटेदार ने बांटा सड़ा गेंहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here