उमरिया – जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहां पर बीट गार्ड को पता चला कि एक बाघ मृत अवस्था में मिला हुआ है जिसकी लाश पूरी तरह से सड़ी हुई थी।
2 दिन पूर्व ग्राम करौंदिया थाना अमरपुर परिक्षेत्र पनपथा (बफर) के राजस्व क्षेत्र चुनिया कछरा खेत मे एक बाघ मृत अवस्था मे मिला है। वही सूचना पर बीटगार्ड करौंदिया सुरक्षा श्रमिकों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर देखने के बाद घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयो को दिया। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे पैदल एवं डाग स्क्वायड की मदद से चारों ओर सघन छानबीन की गई है।
वही मिली जानकारी के अनुसार कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। साथ ही बीटगार्ड करौंदिया द्वारा जप्ती नामा, पंचनामा की कारवाही की गई। अंधेरा होने के कारण PM नहीं कराया जा सका। बाघ शव की रात भर निगरानी की गई।
मेटल डिटेक्टर से की गई छानबीन
वही वरिष्ठ सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति मे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक नितिन गुप्ता चिकित्सक दल के साथ NTCA प्रतिनिधि सत्येंद्र तिवारी की उपस्थित मे शव विच्छेद कर बिसरा सेम्पल संग्रहित किया गया। साथ ही शव के पोस्टमार्टम उपरांत शव दाह किया गया।
वहीं इस बारे डिप्टी डायरेक्टर लवित भारती का कहना है कि बाघ की मृत्यु नेचुरल प्रतीत होती है, इसकी उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच रही होगी। बाघ कई दिन का मरा हुआ है, आंधी पानी के कारण पता नही चल सका था, उसमें मगोट लग गए थे, जब मौसम साफ हुआ तब पता चला है, उसका विधिवत पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।