Home वाइल्डलाइफ मादा बाघ शावक की संदिग्ध मौत

मादा बाघ शावक की संदिग्ध मौत

370
0

उमरिया – जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि पार्क प्रबंधन मामले में गोलमोल जबाब दे रहा है। इस मामले की जानकारी जब पनपथा एसडीओ फते सिंह निनामा से ली गई तो उनका कहना है कि पनपथा बफर जोन के ददरा हार आर एफ 192 में मृत मादा बाघ शावक जिसकी उम्र लगभग 7 माह है का शव गश्ती दल को मिला। उनकी सूचना पर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया और डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच की है, शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर अंतिम संस्कार किया गया।


अब सवाल यह है कि जिस बाघ शावक का शव मिला है उसका पंजा ही गायब है और पार्क प्रबंधन आपसी लड़ाई बता रहा है। गौरतलब है कि प्रबंधन के पास एक ही जबाब हमेशा रहता है कि आपसी संघर्ष में मौत हुई है। जबकि एक माह में यह तीसरी बाघ की मौत है। इससे साफ जाहिर होता है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों कुप्रबंधन का शिकार हो गया है और गश्ती पार्क में न होकर कागजों में हो रही है।

Previous articleराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
Next articleविश्व आदिवासी दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने फोड़ा बम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here