Home वाइल्डलाइफ बांधवगढ़ आ रहे 18 बारहसिंघा

बांधवगढ़ आ रहे 18 बारहसिंघा

392
0

उमरिया – जिले की शान और बाघो की खान पर्यटकों की पहली पसंद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बारहसिंघों को बसाने का जो प्रयास वन मंत्री और बी टी आर प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है उसमें लगातार सफलता मिल रही है।

दूसरी खेप रविवार 7 मई को मंडला जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से 16 मादा और 2 नर बारासिंघा लेकर उमरिया बांधवगढ़ के लिए स्पेशल वाहन से एसडीओ सुधीर मिश्रा और धमोखर रेंजर व्ही के श्रीवास्तव की निगरानी में टीम शाम को रवाना हो गई जिसको सोमवार 8 मई को बांधवगढ़ के मगधी में छोड़ा जाएगा। इसके पहले 19 बारहसिंघा पहले खेप में 26 मार्च को 11 नर और 8 मादा बारहसिंघों को कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया था और मगधी में बने इनक्लोजर (बाड़े) में छोड़ा गया था, जहाँ ये फल फूल रहे हैं और कई दशकों बाद बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की शोभा बढ़ायेगे।

अब तक कुल 37 बारहसिंघों को कान्हा से बांधवगढ़ लाया जा चुका है और कुल 100 नर,मादा बारहसिंघों को कान्हा से लाकर बांधवगढ़ में बसाया जायेगा और जैसे जैसे इनकी आबादी बढ़ते जाएगी इन्हें इनक्लोजर से धीरे धीरे निकाल कर खुले जंगलों में छोड़ा जाएगा जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे और बांधवगढ़ की सुंदरता को बढ़ायेगे।

Previous articleबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के दैनिक वेतनभोगी अनशन पर
Next articleबाँधवगढ पंहुची 18 बारहसिंघा की दूसरी खेप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here