Home लापरवाही एलमिको ने बाएं की जगह बना दिया दाहिना हाथ

एलमिको ने बाएं की जगह बना दिया दाहिना हाथ

421
0

उमरिया – जिले में जिला प्रषासन के निर्देश पर पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों को कैलीपर्स, कृत्रिम अंग दिलाने के लिए शिविर लगया गया था। जिसमे 64 लोगों को चिन्हित किया गया था और उनके हाथ, पैर के नाप लेकर चले गए थे जिनको कृतिम अंग वितरित करने के लिए 20 अप्रैल को सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया था। जब ग्राम लोढ़ा निवासी दिव्यांग राजा राम यादव शिविर में पहुंचा तो वहां का रवैया देख कर दंग रह गया।

पीड़ित दिव्यांग का बाँया हाथ कोहनी के नीचे से नही है पूर्व में उसका नाप भी ले गए थे लेकिन जब वितरित करने आये तो उसको दाहिना हाथ देने लगे तब पीड़ित बोला कि साहब मेरा दाहिना हाथ सही सलामत है तब उसको 4 दिन बाद देने का आश्वासन देकर चले गए। वहीं जब इस मामले में उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन एवं एलिम्कों द्वारा 64 दिव्यांगो का चयन कैलीपर, कृत्रिम पांव, कृत्रिम हाथ दिए जाने का चयन किया गया था जिसमें 40 दिव्यांगों को षिविर मे कृत्रिम अंग एवं कैलीपर उपलब्ध कराया गया है। मेरी जानकारी में यह मामला आया है हमने उनसे बात कर लिया है 4 दिन में राजा राम को हाथ मिल जायेगा।
गौरतलब है कि इतनी बड़ी लापरवाही करने के बाद पीड़ित को 4 दिन में मिलेगा या उसको अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Previous articleअज्ञात पदार्थ खाने से मवेशियों की मौत
Next article50 लाख की ठगी के आरोपी फरार ईनाम दस हजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here