शादी के बाद जैसे जैसे समय गुजरता जाता है बैसे ही समय के साथ कई बार रिश्तों में नीरसता आने लगती है। भागदौड़ भरी जिंदगी के सफर में भले ही दोनों एक दूसरे का सहारा बन काम पर जाते है पर कुछ कारणों वश छोटी-छोटी सी बहस कब एक बड़े झगड़े की का कारण बन जाती है, लोगों को इसका पता ही नहीं चलता। यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो टेंशन छोड़कर अपनाएं ये 5 मजेदार टिप्स। ये टिप्स न केवल आपके पार्टनर को आपके करीब लाने में आपकी मदद करेंगे बल्कि आपके रिश्ते की डोर को भी मजबूत बनाएंगे. आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये टिप्स.
अपने आपको तनाव से दूर रखें
एक परिवार की सबसे अच्छी साझेदारी तभी देखने को मिलती है कि जब वो अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखता हो। और ये तभी संभव होता है जब आप खुश रहेगें। आपकी खुशी आपको एक जिम्मेदार और खुशमिजाज पार्टनर बनने में मदद करेगी और एक खुश मिजाज व्यक्ति का साथ भला किसे पंसद नहीं होता है।
शेयरिंग है जरूरी
पति-पत्नी के रिश्ते में ये जरूरी होता है कि वो हर पल के दुख सुख में एक दूसरे के साथी बने। अपनी हर परेशानी को अपने साथी के साथ जरूर शेयर करें। बातें शेयर करने से रिश्ते में विश्वास के साथ प्यार भी बढ़ता है।
रिश्ते में ईमानदार बने रहें
हर मजबूत रिश्ते को बनाये ऱकने के लिये दोनों के बीच विश्वास का होना जरूरी होता है। क्योकि पति पत्नि के बीच का रिश्ता एक विश्वास की ही डोर से टिका होता है। इसलिये कभी भी अपने पार्टनर से कुछ न छिपाएं। आपकी छोटी सी गलती आपको आपके पार्टनर से दूर कर सकती है.
पार्टनर से रोका टोकी ना करें
आप अपने साथी को भले ही कितना प्यार करते हो, पर हर व्यक्ति अपने जीवन में थोड़ा स्पेस चाहता है। ऐसे में आप स्वतत्रं रूप से उन्हे करने दें। यदि आप अपने पार्टनर को बात- बात पर हर कोम में रोकेगें या टोकेंगे उनकी हर चीज में दखल देंगे तो वो रिश्ते में घुटन महसूस होने लगेगा। जो रिश्ते के टूटने का कारण बन सकती है।
गलती को माफ करना भी सीखें
रिश्ते के बीच कभी भी पहले तुम की भावना नही आनी चाहिये। ना ही रिश्ते में अहम की भावना होनी चाहिये। क्योकि जहां प्यार होता है वहां छोटी मोटी तकरार का भी होना सुनिश्चित है। इसलिये तकरार के समय में गल्ती की माफी मांगना और देना दोनों सीखें। गलती सब करते हैं इसलिए माफी मांगते समय बिल्कुल ना हिचकिचाएं। पार्टनर की गलती को माफ करें और खुद गलती करने पर तुरंत माफी मांग लें।