Home राज्य युवा समाजसेवी नगर में कर रहे वाल पेंटिंग दे रहे समाजिक जागरूकता...

युवा समाजसेवी नगर में कर रहे वाल पेंटिंग दे रहे समाजिक जागरूकता और वैक्सीन लगवाने के सन्देश

536
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

वाल पेंटिंग्स
युवा समाजसेवी नगर में कर रहे वाल पेंटिंग दे रहे समाजिक जागरूकता और वैक्सीन लगवाने के सन्देश
उमरिया 27 अगस्त – युवा समाजसेवियों ने वाल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वैक्सीन लगवाने, पर्यावरण जन जागरूकता, पौधे रोपण, बेटी सुरक्षा – शिक्षा, जल सुरक्षा का किया नागरिको से आग्रह, निशुल्क वैक्सीन हेतु मोदी जी का किया धन्यवाद।
वर्तमान समय की परिस्थिति में कोरोना त्रासदी से ऑक्सीजन की जो कमी हुई जिससे ऑक्सीजन की लगातार कमी देखी गयी युवाओ ने वाल पेंटिंग के माध्यम से पौधे लगाने उन्हें बचाने, पर्यावरण सुरक्षित रखने, जल की सुरक्षा – संकट, बेटियों के प्रति सोचने का प्राचीन रिवाज उनकी शिक्षा – सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान नगर उमारिया में स्टेशन रोड से लेकर गांधी चौक के बीच, उमरिया स्टेडियम, जय स्तम्भ, सज्जन विद्यालय के आसपास, कैम्प, खलेसर रोड अन्य सभी जगह लेखन किया ।
कोरोना त्रासदी में एकमात्र विकल्प कोविशिल्ड व कोवैक्सिन जो भारत मे निर्मित हुई बल्कि विदेशों में भी भेजी गई जिससे भारत का नाम आज हर जगह हो रहा है जिसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वाल पेंटिंग माध्यम से धन्यवाद किया गया सबको निशुल्क वैक्सीन देने हेतु जिसके कारण आज हम सब सुरक्षित है सभी युवाओ ने मोदी जी का धन्यवाद किया ।
युवा समाजसेवीयो ने बताया कि सभी युवा वाल पेंटिंग के माध्यम से नागरिको को पर्यावरण , स्वछता , बेटी सुरक्षा -शिक्षा , जल बचाने , कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर पौधे भी रोपित कर रहे है बताया गया कि आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटो से आगे है चाहे वह सेना – सुरक्षा हो , स्वास्थ्य – शिक्षा हो , बेटियों को बेटो के बराबर महत्व व सम्मान देने हेतु लेखन कर जागरूक किया गया साथ ही जल को व्यर्थ ना बहाने सीमित उपयोग कर उसकी आने वाले भविष्य हेतु सुरक्षित रखने इत्यादि सभी विषयों को लेकर नगर में दीवाल लेखन किया गया ।
दीवार लेखन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here