Home राज्य ट्रांसफॉर्मर बिगड़ने से 6 माह से बिजली गुल, कलेक्टर से की शिकायत

ट्रांसफॉर्मर बिगड़ने से 6 माह से बिजली गुल, कलेक्टर से की शिकायत

57
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

ट्रांसफॉर्मर बिगड़ने से 6 माह से बिजली गुल, कलेक्टर से की शिकायत
उमरिया 2 सितम्बर – प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण बिजली की समस्या से त्रस्त हैं, पिछले 6 महीनों से ट्रांसफॉर्मर बिगड़ा है, जिससे पूरा क्षेत्र अंधकारमय है, ग्रामीणों द्वारा क़ई बार बिजली विभाग में शिकायत की गई उसके बाद भी मेंटीनेंस कार्य नही कराया गया, जिससे परेशान होकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुये अपनी व्यथा सुनाई है, शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार ट्रांसफॉर्मर को लाने के लिए परिवहन व्यय के नाम पर पहले 1500 रुपये मांग रहे थे, अब 7 हजार की राशि मांग रहे है। दरअसल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मानपुर के ग्राम पंचायत बड़छड का बंजरिया टोला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहां के ग्रामीणों की माने तो पिछले 6 माह से ट्रांसफॉर्मर बिगड़ने से बिजली गुल है, बिजली न होने से एक ओर कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है, तो वहीं पेय जल एवम निस्तार आदि को लेकर भी ग्रामीण परेशान है।सूत्रों की माने तो ग्राम बड़छड़ के बंजरिया मोहल्ले के अलावा इसी गांव के अमहा टोला में भी ट्रांसफॉर्मर बिगड़ने से करींब माह भर से अधिक समय से बिजली गोल है, जिस वजह से ग्रामीण परेशान है, ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद कलेक्टर ने निराकरण का आश्वासन दिया है।

Previous articleजंगली जानवर को फंसाने जंगल में लगे करंट की चपेट मे आया विछिप्त
Next articleमामा ने भजाया उमरिया जिले से बैर, जिला अस्पताल से 4 डॉक्टरों को किया स्थानांतरित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here