विहिप और बजरंग दल ने पाकिस्तान का किया पुतला दहन
उमरिया 9 अक्टूबर – जिला मुख्यालय स्थिति गांधी चौक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर सरकार को भी चेतावनी दिया कि अगर पाकिस्तान की गतिविधियों पर विराम नही लगा तो हम सरकार का भी विरोध करेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश में पाकिस्तान एवं आंतकवाद का पुतला दहन किया गया। कश्मीर में 1990 का दौर पुनः लौट रहा है हिंदुओं के घर में घुस घुस कर मार रहे हैं घरों में कब्जा कर रहे हैं जिसके विरोध में आज हिंदुओं के अंदर इतना आक्रोश है कि आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पवन त्रिपाठी और बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू विश्वकर्मा ने कड़ा विरोध करते हुए सरकार को भी चेतावनी दिया।

