Home राज्य बृहत टीकाकरण महा अभियान में सहभागी बने समस्त कार्यकर्ता – दिलीप पांडे

बृहत टीकाकरण महा अभियान में सहभागी बने समस्त कार्यकर्ता – दिलीप पांडे

47
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

दिलीप पांडेय भाजपा जिलाध्यक्ष
बृहत टीकाकरण महा अभियान में सहभागी बने समस्त कार्यकर्ता – दिलीप पांडे
उमरिया 23 अगस्त – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आने वाली 25 और 26 तारीख को भाजपा वृहत टीकाकरण महा अभियान चला रही हैl जिसमें भाजपा कार्यकर्ता 23 और 24 तारीख को ऐसे व्यक्ति जिन्होंने प्रथम डोज लगवा लिया है,उन्हें दूसरे डोज हेतु पीले चावल देकर निमंत्रण देकर आग्रह करेंगे कि आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना वैक्सीनेशन करवाएंl साथ ही जिन्होंने अभी तक अपनी प्रथम डोज नहीं लगवाया है उन्हें भी टीकाकरण कराने हेतु आग्रह किया जाएगाl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त उमरिया जिला के मतदान केंद्र स्तर तक के भाजपा कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य स्वयंसेवक दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्य सभी से आग्रह किया है आने वाली 25 और 26 तारीख को सभी अपने अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को प्रेरित करते हुए इस टीकाकरण महाअभियान से जोड़ने का कार्य करेंl संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए यह टीकाकरण मील का पत्थर साबित होगाl अतः समस्त जिले के कार्यकर्ता बंधु सूचना के विविध माध्यमों से जुड़ते हुए आम नागरिक माताओं बहनों को टीकाकरण की मुहिम से लोगों को जोड़कर भारत को करोना से मुक्त बनाने में अपनी अपनी सहभागिता प्रदान करें l
Previous articleदो बाइकों की आपसी भिडन्त जिला पंचायत सदस्य ने भेजा अस्पताल
Next articleजहरीला कीड़ा काटने से सातवी में पढ़ने वाले आदिवासी छात्र की हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here