अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 2 की मौके पर मौत
उमरिया 3 अक्टूबर – कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से दो की मौत। पुलिस कार्यवाई में जुटी।
उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ीबाह रोड में जलदा नाला में अनियंत्रित गति से आ रहा खाली ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से अंधा मोड़ पर पलट गया। हादसा में 2 युवकों की जान चली गई। टैक्टर पलटने की आवाज दूर तक सुनाई देने के कारण गांव वालो की मदद से रवि बैगा निवासी ग्राम मझगंवा और दुर्गा बैगा निवासी ग्राम अमड़ी के शव को निकाला गया। वहीं रवि का भाई बताया कि हमारा भाई अपने ससुराल ग्राम अमड़ी में रहता था और वहीं ट्रैक्टर में काम करता था हमको खबर मिली तो हम आये हैं। दोनो की घटना स्थल पर मौत हो जाने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
इस मामले में एस डी ओ पी भारती जाट बताई कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अमड़ी के पास जलदा नाला में ट्रैक्टर पलट गया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, तो वहां पहुंच कर कार्यवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जांच के बाद पता चलेगा कि पलटने का क्या कारण था।
गौरतलब है कि आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और किसी न किसी को जान गंवानी पड़ी रही है तो वहीं यातायात पुलिस निष्क्रिय बनी है।

