Home राज्य युवाओं ने शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर किया पौधारोपण

युवाओं ने शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर किया पौधारोपण

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

वृक्षारोपण करते
युवाओं ने शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर किया पौधारोपण
उमरिया 21 अगस्त – युवाओं द्वारा शासकीय आदर्श महाविद्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान व पौधा लगाकर किया गया पौधारोपण जिसमें मुख्य रुप से महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एम एन स्वामी युवा हिमांशु तिवारी पारस सिंह महेंद्र तिवारी ऋषभ त्रिपाठी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य ने स्वच्छता हमारे लिए बहुत जरूरी हैस्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में हर तरफ स्वच्छता फैलाना है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों की स्वच्छता और ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष ध्यान जाना है।स्वच्छता से हमे रहने के लिए अच्छी जगह मिलती है, सास लेने के लिए साफ हवा मिलती है, पिने के लिए साफ पानी मिलता है.। युवा समाजसेवी हिमांशु तिवारी व उनकी टीम के द्वारा आदर्श महाविद्यालय परिसर में बेहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जोकि सराहनीय है। युवा हिमांशु तिवारी ने बताते हुए कहा कि आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमएन स्वामी मार्गदर्शन पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया व स्वच्छता अभियान के उपरांत अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधा लगाकर पौधारोपण किया गया। वृक्ष लगाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और श्वास ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करते हैं। पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को ज्ञात है।
Previous articleबाघ के हमले में वनकर्मी घायल एक सप्ताह में तीसरी बड़ी घटना
Next articleरोटरी क्लब उमरिया का हुआ गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here