सुरेन्द्र त्रिपाठी
ट्रांफार्मर जलने से फसल भी जल कर खाक 8 दिन से पूरा गांव अंधेरे में
उमरिया 11 सितम्बर – जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत निपानिया के साल्हेटोला में लगा 100 के व्ही का ट्रांसफार्मर पिछले शुक्रवार दिनांक 03/09/2021 को पूरी तरह से जल चुका है जिसके जलने के कारण पास में लगी धान की फसल भी जल गई ग्रामीण रोजाना बिजली विभाग के ए ई से दूरभाष से चर्चा करते हैं तो बताया जाता है कि आज कल में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा लेकिन सप्ताह गुजर जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया किसानों की फसल सूख रही है लोग अंधेले में अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं शाम होते ही मच्छर काटते है जिससे लोग बीमार हो रहे है पानी की किल्लत है लोग एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाते हैं जानवरो को भी पिलाने के लिए पानी लाना पड़ता है पूरी तरह से लोग परेशान हैं लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती अधिकारी मस्त है जनता त्रस्त है।
