सुरेन्द्र त्रिपाठी
मामा ने भजाया उमरिया जिले से बैर, जिला अस्पताल से 4 डॉक्टरों को किया स्थानांतरित
उमरिया 2 सितम्बर – बीती रात प्रदेश के मुखिया की सहमति से स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के चिकित्सकों की स्थानांतरण सूची जारी किया है जिसमे उमरिया जिला अस्पताल से 3 चिकित्सकों को जबलपुर और 1 को शहडोल स्थानांतरित कर दिया है। एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान जब भी उमरिया प्रवास पर आते हैं तो अपने आप को उमरिया के लिए समर्पित बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, साथ ही जब भी उनके सामने जिले में डॉक्टरों की कमी की बात की गई तो हमेशा झूठा आश्वासन दिए कि हम अभी डॉक्टर भेजते हैं, उनकी कमी पूरी करते हैं दूसरी तरफ उमरिया जिले से बैर भजाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़े। स्वास्थ्य, सड़क और बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का ढिंढोरा पीटते है। वहीं देखा जाय तो हर उन मामलों में उमरिया जिला फिसड्डी है जिसका ढिंढोरा मुख्यमंत्री पीटते हैं। अब तो हद ही हो गई। जिले में वैसे भी चिकित्सकों की कमी है और 4 – 4 चिकित्सक जिला अस्पताल से चले जायेंगे तो जिला अस्पताल की क्या स्थिति होगी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद गुप्ता, सर्जरी के डाक्टर वेद प्रकाश पटेल, निश्चेतना विशेषज्ञ और आल राउंडर डॉक्टर प्रमोद द्विवेदी जैसे समर्पित एवं सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर दिनेश कुमार कोंडीया जैसे चिकित्सकों के चले जाने से उमरिया जिलाअस्पताल की स्थिति खराब हो जायेगी। इसके लिए जिले के नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जब तक इनकी जगह पर इनके समकक्ष चिकित्सक नहीं आते तब तक इन्हें रिलीव न किया जाय।
इस कार्य हेतु नागरिकों ने कहा है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी जनप्रतिनिधि एवं बुध्दिजीवियों को आगे आना चाहिये।