Home राज्य ब्यूटीपार्लर की संचालिका बैतूल में सम्मानित

ब्यूटीपार्लर की संचालिका बैतूल में सम्मानित

54
0

ब्यूटीपार्लर की संचालिका बैतूल में सम्मानित


उमरिया 22 अक्टूबर – बैतूल में खुशी वेलफेयर समिति के द्वारा इवेंट्स और ब्राइडल मेकअप कंपटीशन में उमरिया की संगीता राय ग्लैमर ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने बेस्ट जजमेंट और मेकअप कंपटीशन में बेस्ट अवार्ड की ट्रॉफी को प्राप्त किया एवं उमरिया का नाम रोशन किया है जिस पर उमरिया नगर के ब्यूटी व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों ने बधाई दी है। खुशी वेलफेयर समिति के द्वारा बैतूल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 दिन का मेकअप आर्टिस्ट सेमिनार और मेकअप कंपटीशन किया गया मेकअप सेमिनार में कशिश जैन और प्रिया जैन गुजरात से आए इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा सेमिनार कराया गया प्रोग्राम को ऑर्गेनाइजर मेघा पवार और वैशाली बेलापुर ने किया खुशी वेलफेयर समिति के प्रेसिडेंट नीलेश मालवीय ने खुशी वेलफेयर की टीम में 55 लोगों को मेकअप की चेयर और मेकअप का सामान दिया। जिससे वह अपना पार्लर चालू कर सकें सेमिनार में मुख्य रूप से नागपुर से आई वीआईपी गेस्ट कीर्ति तिवारी उमरिया से संगीता राय छिंदवाड़ा से रोशनी, भोपाल से जेबा, सपना, निक्की, खुशी वेलफेयर से लोग यहां उपस्थित थे खुशी वेलफेयर के प्रेसिडेंट नीलेश मालवीय ने बताया कि उनका सपना है कि भारत में कोई भी महिला बिना आत्मनिर्भरता के नहीं रहे वह खुद अपना व्यवसाय चालू कर आत्मनिर्भर बन सकें।

सम्मानित करते
Previous articleशहीद दिवस पर शहीदों को दी गई सलामी
Next articleसर्पदंश के बाद करवाते रहे झाड़ फूंक गम्भीर होने पर लाये जिला अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here