तहसीलदार चंदिया को कार्य मे लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित
उमरिया 14 नवम्बर -जन जातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के संयोजन में लापरवाही बरतने पर तहसील दार चंदिया चन्द्र शेखर मिश्रा को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने बताया कि 15 नववंर को भोपाल में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन हेतु सौंपे गये दायित्वों का निर्वाह नहीं करने एवं बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के चलते तहसीलदार चंदिया चन्द्र शेखर मिश्रा को निलंबित कर दिया है, तहसीलदार चंदिया का प्रभार कोमल रैकवार को सौंपा गया है। गौरतलब है कि तहसीलदार चन्द्र शेखर मिश्रा का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिसके लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
