सुरेन्द्र त्रिपाठी
जहरीला कीड़ा काटने से सातवी मेंं पढ़ने वाले आदिवासी छात्र की हुई मौत
उमरिया 23 अगस्त – जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम समरकोइनी के नेउसी गांव में ज़हरीले कीड़े के दंश से 12 वर्षीय आदिवासी छात्र के मृत्यु हो गई है। इस मामले में बताया गया कि मृतक छात्र अपने दादा के घर ग्राम नेउसी में सो रहा था, रात लगभग 4 बजे निस्तार के लिए घर से बाहर निकला, तभी किसी ज़हरीले कीड़े ने काट लिया, जिससे कुछ देर में ही मासूम छात्र की मृत्यु हो गई। घटना के बाद मृत छात्र को ऑटो की मदद से मानपुर अस्पताल लाया गया है, जहाँ पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवा कर बच्चे का शव परिजनों को सौंप दी। इस मामले में यह भी बात सामने आई है कि घटना के बाद परिजन पुत्र का पोस्टमार्टम नही कराना चाह रहे थे, परन्तु महिला सरपंच एवम सामाजिक कार्यकर्ता अजेश चौधरी एवम ग्रामीणों के कहने पर किसी तरह पीएम सहित दूसरी कार्यवाही के लिए राजी हुये। घटना के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा है, तो वही गांव में भी मातम पसरा है। यह घटना तो हुई ही लेकिन बड़ी बात यह रही कि मजबूर परिजनों को ऑटो में शव लाना और ले जाना पड़ा, जबकि जिले के कलेक्टर द्वारा शव वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था मानपुर अस्पताल में की गई है, फिर भी देखने में आता है कि मृतक के परिजन स्वयं ही वाहन की व्यवस्था लाते हैं, कहीं ऐसा तो नही मानपुर अस्पताल में शव वाहन के नाम पर फर्जी डीजल का खेल खेला जा रहा हो, इसकी जांच करवाने की आवश्यकता है।