Home राज्य अन्ततः कौशल प्रसाद साकेत का निलंबन आदेश हुआ निरस्त

अन्ततः कौशल प्रसाद साकेत का निलंबन आदेश हुआ निरस्त

46
0

अन्ततः कौशल प्रसाद साकेत का निलंबन आदेश हुआ निरस्त

उमरिया 28 अक्टूबर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 कौशल प्रसाद साकेत के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुये रिश्वत मांगने के आडियो के आधार पर जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 18/10/2021 को कार्यालयीन आदेश क्रमांक 674 के द्वारा निलंबित कर दिया गया था। जिसके बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के कलेक्टर को अवगत कराया गया कि पूर्व में वर्ष 2015 में जिस महिला श्रीमती कमलेश बाई की आवाज है, के द्वारा की गई शिकायत पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग रीवा के आदेश क्रमांक/शिकायत/2014-15/251 दिनांक 28/02/2015 द्वारा श्री कौशल प्रसाद साकेत को निलंबित कर दिया गया था, जिस पर माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 3162/2015 दिनांक 09/03/2015 को निलंबन पर स्थगन आदेश दिया गया है। जिसको देखते हुए जिले के कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया है।

आदेश
Previous articleवन विभाग की बड़ी कार्रवाई सागौन के फर्नीचर सहित पिकअप पकड़ाई
Next articleलाखों रुपये हजम करने वाले बंटी बबली की तलाश उमरिया पुलिस को भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here