Home राज्य ROAD ACCIDENT: ट्रक-बोलेरो की आमने सामने हुई भिड़ंत दर्जनों लोग हुए घायल

ROAD ACCIDENT: ट्रक-बोलेरो की आमने सामने हुई भिड़ंत दर्जनों लोग हुए घायल

417
0

ट्रक-बोलेरो की आमने सामने हुई भिड़ंत दर्जनों लोग हुए घायल

उमरिया – जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल परिजन बेटी के विवाह के बाद उसे लेने वर पक्ष के घर अमानगंज जा रहे थे, उसी दौरान मंसूरी पेट्रोल पंप के आगे एन एच 43 हाइवे में पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी, जिसमे सभी हादसे का शिकार हो गए। ये सभी परिजन दूर दराज से इकट्ठे होकर उमरिया जिले के मलियागुड़ा (पाली) से सुबह करीब 4.30 बजे बेटी के घर से निकले थे। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो क्रमांक एमपी 54 टी 0709 पाली एम पी ई बी कालोनी की बताई जा रही है। सुबह 5.50 बजे जैसे ही हाइवे स्थित मंसूरी पेट्रोल पम्प के आगे बोलेरो पहुंची, वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ज़ोरदार ठोकर मारकर घटना स्थल से फरार हो गया। बताया जाता है कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो हाइवे से खेत मे जा घुसी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घायल


घायलों के नाम इस प्रकार हैं
जिसमे भामा पिता हरदा नायक उम्र 50 वर्ष निवासी शहडोल, लल्लू पिता हरदा बंजारा उम्र 31 वर्ष निवासी मलियागुड़ा, भामा पिता हेमा बंजारा उम्र 34 निवासी अमानगंज, लाली पति भामा बंजारा उम्र 26 निवासी मलिया गुड़ा, शिवलाल पिता परसा नायक उम्र 55 अमरकंटक, राधा देवी पिता भामा नायक उम्र 18 निवासी अमरकंटक, खुशबू पिता रामकुमार उम्र 10 वर्ष अमरकंटक, संतोषी पिता भामा बंजारा उम्र 5 वर्ष निवासी मलियागुड़ा, जिज्ञासा पिता भामा बंजारा उम्र 2 वर्ष निवासी मलियागुड़ा, धन्नू नायक पिता प्रेमा नायक उम्र 29 वर्ष मलियागुड़ा, मोहन पिता कालू नायक उम्र 80 निवासी अमरकंटक, राम कुमार नायक उम्र 31 अमरकंटक, कौशलेंद्र पिता प्रेमा नायक उम्र 18 अमरकंटक साथ में बोलेरो चालक भी घायल है।

दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो

दुर्घटना क्षेत्र बनता जा रहा है एन एच 43

राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर उमरिया से चंदिया मार्ग पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार, संकेतक का न होना व यातायात नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, उमरिया बाईपास से चंदिया तक का क्षेत्र अब हादसों का क्षेत्र के नाम से जाना जाने लगा हैं. इस क्षेत्र में रात में हादसे काफी होतें हैं अभी हाल ही में यातायात पुलिस द्वारा रैली व गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा था, लेकिन हादसे कम नहीं हो रहे हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन व वाहनों की तेज रफ्तार भी दुर्घटना का वजह बन रही है। स्पीड ब्रेकर न बनाने से मुसीबतें बढ़ रही है।

Previous articleMadhya pradesh traffic rules अब इन नियमों का उल्लंघन करने पर देना होगा 10 हजार रुपये का जुर्माना
Next articleSKELETON FOUND IN THE FOREST: जंगल में नरकंकाल मिलने से ग्रामीण हैरत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here