
उमरिया – चंदिया में रेल ठहराव को लेकर अडिग क्षेत्रीय संघर्ष समिति का काफिला स्टेशन की ओर बढ़ रहा है, सूत्रों की माने तो रेल प्रबंधन से जुड़े क़ई विभागीय अधिकारी डीसीएम और एसीएम भी चंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचे है, जो क्षेत्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से बात-चीत कर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे। विदित हो कि कोरोना काल से पूर्व जिन ट्रेनों का ठहराव जिले के अंतर्गत आने वाले स्टेशनो में रहा है, रेल प्रबंधन ने कोरोना काल के बाद उन ट्रेनों का ठहराव रोक दिया है,जिस वजह से रेल यात्री खासा परेशान है, इन्ही समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने आज चंदिया में बंद का एलान किया है, वही चंदिया रेलवे स्टेशन पर धरने प्रदर्शन का पूर्व में ही अल्टीमेटम दिया हुआ है, जिसके तारतम्य में रेल प्रबंधन के विरुद्ध अभूतपूर्व जन सैलाब उतरा है, जो रेल ठहराव को लेकर धरने प्रदर्शन पर कर रहे है। वहीं रेल प्रबंधन ने रेल पुलिस बल को लगाया हुआ है साथ मे जिले का पुलिस बल और जिले के एस पी प्रमोद कुमार सिन्हा खुद मौके पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि इस आंदोलन में सभी पार्टियों के लोगों के साथ हजारों की तादात में आम जन शामिल हैं।