Home राज्य युवा कांग्रेस ने बिजली और कैरोसिन की समस्या को लेकर दिया धरना...

युवा कांग्रेस ने बिजली और कैरोसिन की समस्या को लेकर दिया धरना सौंपा ज्ञापन

61
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

युवा कांग्रेस ने बिजली और कैरोसिन की समस्या को लेकर दिया धरना सौंपा ज्ञापन
उमरिया 9 सितम्बर – जिले में युवा कांग्रेस ने बिजली और कैरोसिन की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन लेने आये तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा साथ ही उग्र आंदोलन की दिया चेतावनी।
उमरिया जिले में बिजली विभाग के कार्यालय के सामने युवा कांग्रेस ने जिले की विद्युत समस्या को लेकर धरना दिया और भाजपा के साथ मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं कांग्रेस के वक्ता गण जिले की बिजली समस्या को लेकर प्रदेश सरकार को जम कर कोसते रहे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह ने बताया कि पूरे जिले में बिजली की समस्या व्याप्त है सैकड़ों ट्रांफार्मर जले हुए हैं पानी ठीक से बरस नही रहा है, किसानों की फसल सूख रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या हो रही है, दूसरी तरफ जिले में कैरोसिन का आबंटन भी बन्द है, डीलर ने स्तीफा दे दिया है। इन्ही समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दिया कि यदि ट्रांफार्मर नही बदले गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, साथ ही अब बिजली नही तो बिल नही का आंदोलन भी किया जाएगा। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी अपने वक्तव्य में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को जम कर कोसा, उन्होंने बिजली विभाग से सवाल किया कि आप कहते हैं कि हमने ट्रांफार्मर बदल दिया है तो बताएं कितने दिन चला। भाजपा के कार्यकर्ता और उन्ही के लोग ट्रांसफार्मर रिपेयर का काम करते हैं जिससे बने और 2 दिन में जल गए। जिले में जहां लोगों को बिजली नही मिल रही है वहीं कैरोसिन भी मिलना अब बन्द हो गया। अब बिजली नही तो बिल नही आंदोलन होगा।
वहीं ज्ञापन लेने आये तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह ने बताया कि कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया है जिसको उचित माध्यम से वहां तक भेज दिया जाएगा।

धरना
अजय सिंह प्रदेश महासचिव कांग्रेस
दिलीप सिंह तहसीलदार
Previous articleबाघ के हमले से प्रौढ़ गम्भीर घायल
Next articleस्वास्थ्यकर्मी के घर मे लाखों की चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here