Home राज्य थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

62
0

उमरिया – थाना कोतवाली परिसर उमरिया में रविवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में आगामी दिनों में नागपंचमी, मोहर्रम, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्व को मनाने हेतु उपस्थित जनो से चर्चा की गई। कैम्प मस्जिद कमेटी के सदर इद्रीश खान व इमामबाड़ा मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी मेहदी हसन ने सामूहिक रूप से मोहर्रम पर्व मनाने की रूपरेखा बताई। इसके अलावा शहर में नागपंचमी और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने सम्बन्धी चर्चा की गई। ततपश्चात पुलिस प्रशासन की तरफ से त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, एसडीओपी रवि शंकर पांडेय ने सभी जनो से शालीनतापूर्वक, भाईचारा के साथ त्योहार मनाने का आग्रह किया। इस मौके पर थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मराबी, उप निरीक्षक बालेन्द्र शर्मा सहित पुलिस स्टाप उपस्थित रहे।

Previous articleThe Eight Best Dating And Hookup Apps For Bisexual Men
Next articleJabalpur – hospital में भीषण आग, झुलस कर 8 लोगों की हुई death

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here