आवारा पशुओं से परेशान राहगीर आये दिन हो रही दुर्घटनाएँ
उमरिया 13 सितम्बर – जिला मुख्यालय से लेकर नेशनल हाईवे तक आवारा मवेशियों से आये दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं राहगीर परेशान हो रहे हैं। नगरपालिका और जिला प्रशासन निष्क्रिय।
उमरिया जिले से गुजरने वाली एन एच 43 और शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं के चहल कदमी से आये दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं, असमय में ही युवा, वृद्ध काल कलवित हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा मवेशी मालिको के ऊपर कोई भी कार्यवाई नही की जा रही है जबकि जिले में कई गौशालाओं का निर्माण किया जा चुका है युवा राहगीर आयुष सिंह गहरवार ने बताया कि इन मवेशियों से टकरा कर आये दिन लोगों की मौत हो रही है वहीं मवेशी भी मर रहे हैं, प्रशासन को चाहिए कि इन मवेशियों को गौशाला में भेज कर प्रबंध करे।
वहीं यदि देखा जाय तो संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा पद भार ग्रहण करने के बाद ही संभाग में निर्देश जारी किए थे कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ कर गौशाला में भेजा जाय ताकि मवेशी और वाहन चालक दोनो दुर्घटनाओं से बच सकें, लेकिन उनके निर्देशों का कहीं भी पालन नहीं हो रहा है।