मंत्री नही सुन रही ग्रामीणों की पुकार
उमरिया 21 सितम्बर – कलेक्टर से मिलने आये ग्रामीणों ने सुनाया अपना दुखड़ा, पानी को तरस रहे ग्रामीण, मंत्री भी नही सुनती समस्या, अपर कलेक्टर ने कहा पी एच ई को भेज कर समस्या हल करवाते हैं।
उमरिया जिले के अमरपुर में 3 माह से पानी सप्लाई बंद है, बिजली की समस्या बनी हुई है बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, खेती सूख रही है। इन्ही समस्याओं को लेकर ग्रामीण जिले के कलेक्टर से गुहार लगाने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। अमरपुर से आये संजय सोनी और विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे क्षेत्र में वाटर सप्लाई 3 माह से बन्द है हम लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं, बिजली नही है, हमारे क्षेत्र की विधायक मीना सिंह प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं वो भी ध्यान नहीं देती हैं हम लोग फरियाद करके थक गए हैं तब आज कलेक्टर साहब के पास आये हैं।
इस मामले में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी का कहना है कि अमरपुर के लोग आवेदन दिए हैं हम पी एच ई को भेज कर दिखवाते हैं और समस्या हल करवाते हैं।
गौरतलब है कि भाजपा नारा देती है सबका साथ सबका विकास, लेकिन अमरपुर के ग्रामीण जब अपने ही विधायक और मंत्री से फरियाद करके थक गए और उनकी समस्या हल नही हो रही है, ऐसे में तो नारा बेमानी लग रहा है।



