कलेक्टर निकले सडक पर हाथ जोडकर मास्क लगाने कर रहे अपील
उमरिया 13 दिसम्बर – तमाम जगह से आ रही कोरोना के तीसरी लहर की खबरों को लेकर उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पहले से ही सजग और सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं कलेक्टर स्वयं सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क लगाने की समझाईश दे रहे हैं वहीं दुकानदारों से भी मास्क और वैक्सीनेशन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करने के लिए अपील कर रहे है। उमरिया कलेक्टर द्वारा सड़क में उतरकर जिले के चौराहों पर खड़े होकर आम लोगों को मास्क लगाने का आग्रह कर रहे हैं। फ़िलहाल रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है, जबकी नहीं मानने पर जुर्माने की कार्रवाई भी किये जाने की ओर कदम उठाने का निर्देश दिए हैं। जिस प्रकार से कोरोना मरीजों के बढ़ने की खबरें आ रही हैं उसमें सजग और सक्रीय रहने से ही बचाव हो सकता है, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मास्क को लेकर लगातार सडको पर बाजारो मे और दुकानदारो से अपील करते दिखाई दे रहे है। इतना ही नही वाहन चालको से हाथ जोडकर मास्क लगाने का निवेदन भी कर रहे है।