Home राज्य लंबित प्रकरणों के निपटारें में लोक अदालत अहम जिला न्यायाधीश ने की...

लंबित प्रकरणों के निपटारें में लोक अदालत अहम जिला न्यायाधीश ने की पत्रकार वार्ता

49
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

लंबित प्रकरणों के निपटारें में लोक अदालत अहम
जिला न्यायाधीश ने की पत्रकार वार्ता
उमरिया 1 सितम्बर – बीते सालों से कोर्ट में लंबित प्रकरणों के निपटारें के लिए उच्च न्यायालय द्वारा आमजन की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए लोक अदालत का आयोजन कर लोगों को राहत देने का काम किया है, लोक अदालत के लगने से जहां एक ओर लंबित मामलों में कमी आयेगी वही वर्षो से फैसले के इंतजार में बैठे लोगों को भी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि आगामी 11 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसको लेकर जिला सत्र न्यायाधीश श्री एस के कश्यप ने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए लोक अदालत में आने वाले प्रकरणों की जानकारी दी, जिसमें 10 खण्डपीठ बनाये गयें हैं, जिसके तहत राजीनामा, चेक बाउंस, क्लेम, घरेलु विवाद, तलाक, सिविल सूट, क्रिमिनल अपील सहित बिजली और नपा की कर जैसे प्रकरणों का निपटारा आपसी सहमति से निपटाये जायेगें।

एस के कश्यप जिला सत्र न्यायाधीश
Previous articleबिना अनुमति हथियार के साथ निकाले गए जुलूस पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई
Next articleजंगली जानवर को फंसाने जंगल में लगे करंट की चपेट मे आया विछिप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here