Home राज्य नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आक्सीजन प्लांट लोकार्पित

नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आक्सीजन प्लांट लोकार्पित

523
0

नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आक्सीजन प्लांट लोकार्पित
उमरिया 17 सितम्बर – जिले का बहुप्रतीक्षित ऑक्सीजन प्लांट अंततः आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हुआ लोकार्पित, सौ बिस्तरों को एक साथ ऑक्सीजन देने की मिलेगी सुविधा, कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए किया गया लोकार्पण।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर आज बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह ने 1 हजार लीटर प्रति मिनट का आक्सीजन प्लांट जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती की उपस्थित में लोकार्पित किया। विधायक ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस प्लांट का लोकार्पण किया गया है, इसके चालू होने से मरीजों को सुविधा मिलेगी।
वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर बी के प्रजापति ने बताया कि हमारे यहां आज 1 हजार एल पी एम का प्लांट चालू होने से हम 100 बिस्तरों में एक साथ ऑक्सीजन दे सकेंगे, हर संवेदनशील एरिया के लिए सुविधा हो गई।
प्रदेश सरकार भले ही लाख सुविधा दे दे लेकिन जब तक डॉक्टरों की नियुक्ति नही होती तब तक सारी सुविधाएं बेकार हैं।

फीता काटते विधायक
पूजा करते विधायक
पूजा करते कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here