सुरेन्द्र त्रिपाठी
बाघ के हमले से प्रौढ़ गम्भीर घायल
उमरिया 8 सितम्बर – जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा रेंज कोर जोन की घटना। कुदरी बीट के आर एफ 447 मे अमली पीपर क्षेत्र मे बाघ ने प्रौढ़ पर हमला कर दिया, बाघ के हमले से ग्राम नौगमा निवासी राममिलन पिता राम गोपाल पटेल उम्र 46 वर्ष हुआ घायल घटना आज दिन की है। जहाँ घटना की जानकारी मिलते ही परिक्षेत्राधिकारी पनपथा (कोर) रूचिका तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया लेकिन चोट अधिक होने के कारण उन्हें तत्काल शहडोल रेफर किया गया है एवं परिक्षेत्राधिकारी पनपथा (कोर) रूचिका तिवारी द्वारा बताया गया कि घायल प्रौढ़ अपने लापता मवेशी को तलाशने गया था जहां झाड़ियों में छिपा बैठा बाघ हमला कर दिया है, अभी तात्कालिक सहायता के तौर पर परिवार को एक हजार की सहायता राशि दी गई है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व ही पनपथा कोर जोन में बाघ ने एक महिला को घायल कर दिया था, वहीं यदि देखा जाय तो पार्क प्रबंधन की लापरवाही के चलते लगातार ग्रामीण बाघ के हमले के शिकार हो रहे हैं। यदि यही रवैया रहा तो ग्रामीण वन्य जीवों के दुश्मन बन सकते हैं।
