Home राज्य पिकअप की ठोकर से पदरथ यात्री घायल

पिकअप की ठोकर से पदरथ यात्री घायल

53
0

पिकअप की ठोकर से पदरथ यात्री घायल
उमरिया 19 अक्टूबर – जिले के करकेली में भंडारा कार्यक्रम में लगे पदरथ यात्री पिकअप की ठोकर से घायल। जिला अस्पताल लाया गया इलाज के लिए। वालेंटियर अमन तिवारी ने बताया कि यह यात्रा कोतमा से मैहर माता शारदा के लिए पैदल यात्रा कर रहे पदरथ यात्री 60 वर्षीय बुजुर्ग करकेली में भंडारा कार्यक्रम में लगे थे अचानक किसी कार्य के लिए सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगे तभी अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दिया जिससे हूब लाल पनिका निवासी झींकबिजुरी रेकोबा घायल हो गए। हालांकि लोगों की मदद से वाहन को चालक सहित पकड़ लिया गया और घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर संध्या राय बताई कि सामान्य चोट आई थी इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

अमन तिवारी
डॉक्टर संध्या राय
Previous articleमोबाइल की लाईट में होती है जिला अस्पताल में पट्टी
Next articleशराब के नशे में धुत्त बाइक सवार गम्भीर घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here