Home राज्य Havoc of speed: तेज रफ़्तार डम्फर कार के ऊपर पलटा 2 बैंक...

Havoc of speed: तेज रफ़्तार डम्फर कार के ऊपर पलटा 2 बैंक कर्मी घायल

67
0

उमरिया – कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कुदरा निगहरी के करींब शहपुरा मार्ग पर कार के ऊपर डम्फर पलट गया है। इस मामले में 108 ईएमटी नीरज कुमार गौतम एवम संदीप श्रीवस्तव ने बताया कि कार के अंदर एसबीआई मेन ब्रांच के दो अधिकारी सुनील जैन उम्र 45 वर्ष एवम अरुण प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष मौजूद थे, जो डिंडौरी जा रहे थे हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए है, दोनो घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।

घटना स्थल पर ग्रामीण

वहीं घायल अरुण प्रताप सिंह ने बताया बेतहाशा स्पीड से आ रहा डंपर हम लोगों की कार के ऊपर पलट गया जैसे ही कार के ऊपर डंपर पलटा वैसे गांव वाले दौड़ कर आए और शीशा तोड़ कर हम लोग को निकाले नहीं तो हम लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो जाती और तभी 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी गई और तत्काल 108 एंबुलेंस पहुंची जिससे हम लोग यहां तक आने में सफल हुए।

जिला अस्पताल में घायल
Previous articleDisributed happiness to children: रंग पंचमी पर युवाओं ने बच्चों को बांटी खुशियां
Next articleWRONGFUL POSSESSION: सड़कों पर हो रहा बेजा कब्जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here