उमरिया – कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कुदरा निगहरी के करींब शहपुरा मार्ग पर कार के ऊपर डम्फर पलट गया है। इस मामले में 108 ईएमटी नीरज कुमार गौतम एवम संदीप श्रीवस्तव ने बताया कि कार के अंदर एसबीआई मेन ब्रांच के दो अधिकारी सुनील जैन उम्र 45 वर्ष एवम अरुण प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष मौजूद थे, जो डिंडौरी जा रहे थे हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए है, दोनो घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।

वहीं घायल अरुण प्रताप सिंह ने बताया बेतहाशा स्पीड से आ रहा डंपर हम लोगों की कार के ऊपर पलट गया जैसे ही कार के ऊपर डंपर पलटा वैसे गांव वाले दौड़ कर आए और शीशा तोड़ कर हम लोग को निकाले नहीं तो हम लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो जाती और तभी 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी गई और तत्काल 108 एंबुलेंस पहुंची जिससे हम लोग यहां तक आने में सफल हुए।
