टीकाकरण का सच घोर लापरवाही आई सामने
उमरिया 17 नवम्बर – जिले में टीकाकरण के नाम पर पलीता लगाया जा रहा है। केन्द्र सरकार हर व्यक्ति को निःशुल्क कोरोना का टीका लगवा रही है लेकिन जबाबदार कागजो में टारगेट पूरा करने में लगे है, जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव खुद लोगों को फोन करके टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं वहीं टीके की द्वितीय खुराक का टारगेट पूरा करने के लिए महाअभियान के दिन जिले की संख्या भेज कर अधिकारी अपनी पीठ थपथपा लेते हैं आज शाम 5 बजे तक 9 हजार 5 सौ का आंकड़ा उमरिया जिला पार कर लिया तो वहीं लोगों के फर्जी प्रमाण पत्र भी आ रहे हैं ऐसा ही मामला सामने आया मानपुर जनपद के ग्राम महरोई से कामता प्रसाद जायसवाल और ग्राम बचहा से सोहन लाल जायसवाल एवं उमरिया के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी अंकित शुक्ला के सामने जब एक जागरूक युवा के मोबाइल में मैसेज आ गया कि आपका दूसरा डोज कम्पलीट हो गया तो वह अचंभित रह गए वहीं अंकित शुक्ला ने बताया कि एक तरफ केन्द्र सरकार हर व्यक्ति को कोविड का टीका निःशुल्क लगवा रही है ताकि हर व्यक्ति कोरोना से मुक्त हो जाय वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र भेज कर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर रहे हैं। हालांकि अंकित शुक्ला इस मामले की शिकायत जिले के कलेक्टर से करने की बात भी किये।


