ट्रेन से टकरा कर भालू की मौत
घुनघुटी वन परिक्षेत्र के अमिलिहा सर्किल की घटना
उमरिया 11 अक्टूबर – जिले के पाली उपखण्ड अंतर्गत घुनघुटी वन परिक्षेत्र के अमिलिहा सर्किल के कक्ष क्रमांक आर एफ 235 से होकर गुजरने वाली कटनी बिलासपुर रेल खंड के बधवावारा स्टेशन के पास ग्राम चांदपुर के सामने 8 वर्षीय नर भालू की ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई।फारेस्ट एस डी ओ पाली आर एल शर्मा ने बताया कि कटनी बिलासपुर रेलखंड के आप लाइन में पोल क्रमांक 923/2 के पास ट्रेन से टकरा कर भालू की मौत हुई है, रेल्वे ट्रैक के पास पेड़ में मधुमक्खी का छत्ता लगा था जिसमे शहद खाने आया था और ट्रेन से भालू का पिछला हिस्सा टकराया है, पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।