प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की एक करोड़ 94 लाख से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त किया है, ये जब्ती अचल संपत्ति के रूप में हुई है जो दिल्ली में स्थित है…आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की भ्रष्टाचार में संलिप्तता पाई गई थी जिसके बाद उन्हे आर्थिक अपराध के केस का सामना करना पड़ रहा है।
Τhe best bingo game I’ve seеn to Ԁate. Ӏt’s totally worth
tһe effort.