संदेश नाट्यमंच की शानदार प्रस्तुति, दूसरा आदमी, दूसरी औरत
उमरिया 11 नवम्बर – मध्य प्रदेश संस्कृति संचालनालय भोपाल के द्वारा उमरिया में संदेश नाट्य मंच रंगमंडल के द्वारा दूसरा आदमी, दूसरी औरत का मंचन उमरिया के सिंधी धर्मशाला के हॉल में एनएसडी पास आऊट पंकज दुबे के निर्देशन में मंचन किया गया॥ इस अवसर पर जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे॥
उमरिया जिले के सिंधी धर्मशाला में संदेश नाट्य मंच के द्वारा दूसरा आदमी दूसरी औरत की प्रस्तुति दी गई यह नाटक जीवन के उस मोड़ पर हर विवाहित स्त्री एवं पुरुष के जीवन में जब खालीपन रेंगने लगता है मगर इसकी परिणीति विवाहोत्तर संबंध में होती है यह संबंध अपने भीतर फिर से युवा होने का एहसास जगाता है यह जीवन में एक बार फिर से नया रोमांच लेकर आता है और जीवन में आ रही एकरसता को तोड़ता है॥ लेकिन जल्द ही कई सवाल सिर उठाने लगते हैं जैसे अपने जीवनसाथी को चलाना और संबंध की अनिश्चितता आदि स्थितियां जीवन में अपराध बोध भी लाती हैं नाटक अपने परिपक्वता के कारण अधिक सामाजिक बन पड़ा है इसमें जीवन के यथार्थ विवाहेत्तर संबंध के तथाकथित रूहानीपन जो आज सामान्यतः सभी जगह पाए जाते हैं कि बगैर यथार्थ परख सच्चाई के साथ सामने आते हैं॥ नाटक के डायरेक्टर पंकज दुबे ने बताया कि हमारा यह प्रयास रहा कि लोगों तक पहुंचे हमको उम्मीद से ज्यादा सराहना मिली है हम राष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं।