Home राज्य Railway track पर मृत अवस्था में मिला चीतल

Railway track पर मृत अवस्था में मिला चीतल

577
0

उमरिया – जिले के घुनघुटी रेंज अंतर्गत रेल्वे ट्रैक के पास वन्य प्राणी चीतल मृत अवस्था मे मिला। जानकारी के अनुसार घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी जंगल सें झिरिया नाला के पास चार कुत्ते चीतल को खदेड़ते हुए आये और रेलवे ट्रैक में चीतल को अपना शिकार बनाया जिससे मौके पर चीतल की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर घुनघुटी वन परिक्षेत्र अमला पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर वन्य प्राणी चीतल के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करवा दिया, बताया गया है कि चीतल का पिछला हिस्सा समेत शरीर मे क़ई जगह काफी चोट के निशान रहे, घुनघुटी रेल्वे स्टेशन से पश्चिम की ओर करींब 2 किमी आगे झिरिया नाला के ऊपर रेल ट्रैक पर मिले मृत चीतल के शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि रहवासी क्षेत्र में भटक कर आये चीतल पर कुत्तों की टोली ने हमला किया है, और रेल ट्रैक पर उसकी मौत हुई है। वन्य प्राणी चीतल की मौत किन कारणों से हुई है,यह तो पीएम रिपोर्ट और वन विभाग के जांच उपरांत ही साफ हो सकेगा, किन्तु वन्य प्राणियों की असामयिक मौतों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर ज़रूर सवाल खड़े कर दिए है। गौरतलब है कि आज से पूर्व भी बाघ सहित कई वन्य जीवों की मौत हो चुकी है लेकिन कार्रवाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति ही हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here