Home राज्य 24 वर्षीय महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

24 वर्षीय महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

48
0

24 वर्षीय महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
उमरिया 26 सितम्बर – करकेली जनपद स्तर पर करोना मरीज महिला हुई चिन्हित जिला कलेक्टर मौके पर मरीज के घर पहुंचकर अन्य सदस्य को होम आइसोलेशन की सलाह दिए। मरीज को 108 के माध्यम से उमरिया लाया गया
सात माह की गर्भवती महिला स्वयं स्वास्थ्य केंद्र करकेली में जांच व आयरन सुक्रोज लगवाने पहुंची थी। 23 सितंबर को जांच के दौरान सैंपल शहडोल भेजा गया सुबह 10 बजे पॉजिटिव रिपोर्ट
की पुष्टि हुई । जिला कलेक्टर करकेली तहसीलदार को सोशल डिस्टेंसिंग व माक्स लगाने को लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
करकेली ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 6 में एक महिला कोरोना पॉजिटिव चिन्हित हुई है करकेली स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया 23 सितम्बर को उक्त महिला उम्र 24 वर्ष गर्भवती होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयरन सुक्रोज बॉटल चढ़ावाने व जांच कराने गई हुई थी। वहीं इनका सैंपल लेकर आर टी पी सी आर जांच के लिए शहडोल भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज सुबह 10:00 बजे कोरोना पॉजिटिव के रूप में महिला चिन्हित होने की खबर लगते ही स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। टीकाकरण को लेकर करकेली स्वास्थ्य केंद्र में सेक्टर सुपरवाइजर की बैठक के दौरान जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर पैदल चलकर घर वालों से रूबरू हुए कलेक्टर द्वारा उक्त महिला के पति से जानकारी लेते हुए पूछा गया कहां – कहां आना – जाना हुआ है या कोई आया, महिला के पति के अनुसार ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। पति करकेली स्थानीय गांव में चूड़ी बेचने का काम करता है और घर में माता पिता और एक बहन हैं कुल 5 सदस्य हैं। मरीजों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से उमरिया प्रोटोकॉल के तहत रिफर कर दिया गया, घर के अन्य सदस्यों को होम आइसोलेशन करने के लिए जिला कलेक्टर ने करकेली तहसीलदार संध्या रावत व पटवारी को निर्देशित किया है। हालांकि इनकी पुष्टि के लिए और एक बार जिला चिकित्सालय में फिर जांच की जाएगी वहीं पर लगातार करकेली क्षेत्र में कोविड-19 को देखते हुए किसी तरह से ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है ना मुंह में माक्स लगा रहे हैं। अभी खतरा टला नहीं है सतर्क रहने की बड़ी आवश्यकता है समय के साथ वैक्सीनेशन कराएं जिससे इस रोग से बचा जा सके कलेक्टर के साथ मरीज के घर स्वास्थ्य विभाग से भानु विश्वकर्मा, राजस्व विभाग से हल्का पटवारी कैलाश सिंह करकेली तहसीलदार संध्या रावत मौजूद रहे।

Previous articleदेश मे लागू हो न्याय योजना जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा 10 सूत्रीय ज्ञापन
Next articleए.के.बाजपेयी का व्यक्तित्व सरल सहज और कर्तव्यनिष्ठ – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here